नमस्कार दोस्तों, आज हम आप लोगों को प्लस साइज फिगर वाली एक ऐसी हसीना से
मिलवाने जा रहे हैं, जो अपने आकर्षक
फिगर और सुन्दरता के चलते अमेरिका के साथ साथ आज पूरी दुनिया को अपना दीवाना बनाए
हुई हैं। बता दें की ये मोहतरमा दिखने में काफी ज्यादा बोल्ड और सुन्दर हैं, इसी वजह से इन दिनों ये सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा
सुर्ख़ियों में है, तो चलिए जानते
हैं की आखिर कौन है ये आकर्षक फिगर वाली हसीना।
दोस्तों जिस
खूबसूरत और आकर्षक फिगर वाली हसीना को आप लोग तस्वीरों में देख रहे हैं, वह इन दिनों अपनी बेहद बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर
खूब तहलका मचा रही है। बता दें की इस हसीना का नाम 'लेतीसा मोस्कोसो' है और ये पेशे एक बेहद बोल्ड मॉडल हैं, जो आज अपनी मॉडलिंग के चलते विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाए
हुई हैं।
आप लोगों की
जानकारी के लिए बता दें की मोस्कोसो अपने आकर्षक फिगर के चलते आज लोगों में इतनी
ज्यादा फेमस हो चुकी हैं की इनके सोशल मीडिया अकाउंट को आज लाखों लोगों ने फॉलो
किया हुआ है। मोस्कोसो की उम्र अभी महज 20 वर्ष है और इतनी कम उम्र में ये मोहतरमा काफी ज्यादा
लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं।
बता दें की
मोस्कोसो हंगरी की रहने वाली हैं और इनकी सुन्दरता तथा फिटनेस को लेकर इनकी पुरे
हंगरी में खूब तारीफ की जाती है। मोस्कोसो अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए खूब
मेहनत और डाइटिंग करती हैं।
Tags:
Entertenment