गुरुवार को हो सकता है लॉन्च नोकिया 7, कंपनी ने भेजा आमंत्रण



गुरुवार को हो सकता है लॉन्च नोकिया 7, कंपनी ने भेजा आमंत्रण

नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने चीनी मार्केट में गुरुवार को नया हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। फिलहाल, इस हैंडसेट के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं उपलब्ध है। गौर करने वाली बात है कि एचएमडी चाइना ने इस मार्केट में अब तक नोकिया 8 को लॉन्च नहीं किया है। संभव है कि इसी स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाए, दोनों वेरिएंट को (4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज)। हो सकता है कि यह नया स्मार्टफोन ही हो। टीमॉल के टीज़र में इसी तारीख को लॉन्च का ज़िक्र है। टीज़र में ‘7’ नंबर का इस्तेमाल हुआ है।

एचएमडी चाइना ने शंघाई में गुरुवार को होने वाले लॉन्च इवेंट के लिए नवाइट भेजा है। इसकी पुष्टि हमने कंपनी से कर ली है। इनवाइट में बहुत कुछ नहीं लिखा है।  
नोकिया मॉब की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नोकिया 7 के तीन वेरिएंट होंगे- 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज। इसमें स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। टीमॉल के पुराने टीज़र के आधार पर कहा जा सकता है कि इसमें नोकिया 8 वाला ओज़ो ऑडियो और बोथी फीचर भी होगा।
ऐसा भी हो सकता है कि एचएमडी चाइना नोकिया 8 को ही लॉन्च करे। इस स्मार्टफोन को हाल ही में भारत में उपलब्ध कराया गया है। भारत में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बिकता है। जबकि, इस फोन को भारत में उपलब्ध कराए जाने से एक दिन पहले नोकिया 8 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को फिनलैंड को उपलब्ध कराया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post