No title

बिहार के सभी जिलों में अभियंत्रण महाविद्यालय

एक ही प्रचार्य के भरोसे 05 महाविद्यालय

बिहार के अभियंत्रण महाविद्यालय का हाल बीते कुछ सालों से गिरते जा रहा है, जहाँ अभियंत्रण महाविद्यालयों की अपनी भवन तक नहीं है,
जिनमें सुविधाओं के नाम पर बस खानापूर्ती होती है,
एसी स्तिथी के बावजूद बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
एक साथ 19 अभियंत्रण महाविद्यालयों खोलने की बात कर उनका प्रचार्य प्रभार का काम पुराने महाविलद्यालयों के 09 प्राचार्यों को सौंपा गया, जिनमें एक प्राचार्य को 04 अलग अलग शहरों के अभियंत्रण महाविद्यालय के जिम्मेवारी दी गई है। सत्र 2019 से बिहार के सभी जिलों में अभियंत्रण की पढ़ाई होगी ।

इस तरह की शिक्षा-व्वस्था बिहार में बस लोगों को भ्रमित कर अपना वोटबैंक को सुनिश्चित करना दर्शाता है, नीतीश जी खुद एक इंजीनियर है, उन्हें तो पता होनी चाहिए एक प्राचार्य किस तरह से 05-05 महाविलद्यालयों को संभालेंगे।

यूनिवर्सिटी प्रवक्ता :- दयानंद दिलजीत





Post a Comment

Previous Post Next Post