एमेजन लेकर आया है ग्रेट इंडियन फेस्टिवल जानें है क्या खास डील्स








दिवाली गिफ्ट हैंपर्स के लिए भी एमेजन पर अच्छे विकल्प उपलब्ध हैं.
फैशन- इस सेल में आप गारमेंट्स पर 80 फीसदी तक का डिस्काउंट और फुटवियर पर 70 फीसदी तक की छूट पा सकते हैं.
खास ऑफर: SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10% का एडिशनल कैशबैक मिलेगा. वहीं एमेजन पे से भुगतान करने पर 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा धनतेरस ऑफर में आप 499 रुपये में एमेजन प्राइम सेवा का एक साल तक का सब्सक्रीप्शन पा सकते हैं.



 Nokia 6 (Matte Black, 32GB) इस स्मार्टफोन की कीमत17199 रुपये हैं लेकिन इस सेल में आपको ये 13999 रुपये में मिलेगा. इसके साथ ही नो- कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन मिलेगा. 


Lenovo K8 Note इस स्मार्टफोन की कीमत 13999 रुपये हैं लेकिन इस सेल में आपको ये 11999 रुपये में मिलेगा. इसके साथ ही नो- कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन मिलेगा. 

 Mi Max 2 (32GB) इसकी बाजार में कीमत 14999 रुपये है लेकिन एमेजन सेल में ये 12999 रुपये में उपलब्ध होगा. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में आप 1500 रुपये की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं.

LG-Q6   इसकी बाजार में कीमत 16990 रुपये है वहीं इस सेल में इसे 12990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा अतिरिक्त 3000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा.

अगर आप फिटनेस बैंड खरीदना चाहते हैं तो इस सेल में Fitbit Charge 2 पर शानदार डील मिल रही है.  

Panasonic Viera Full HD LED TV (40) इस LED TV की बाजार में कीमत43990रुपये है जिसे सेल में 26990 रुपये में खरीदा जा सकता है. साथ ही 12000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा.


इसकी कीमत 17490 रुपये है जो सेल में 14990 रुपये में उपलब्ध होगा.
  
Apple MacBook Air MQD32HN/A 13.3-inch Laptop 2017 (Core i5/8GB/128GB/MacOS Sierra/Integrated Graphics 
 इस लैपटॉप की बाजार में कीमत  77200रुपये है जिसे सेल में49999रुपये में खरीदा जा सकता है.



Post a Comment

Previous Post Next Post