आप भी कर सकते है आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी ऐसे करें ऑनलाइन डाउनलोड



आप भी कर सकते है आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी ऐसे करें ऑनलाइन डाउनलोड

आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी ऐसे करें ऑनलाइन डाउनलोड, Download Aadhaar Card Online in Hindi

अगर आपका आधार गम गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं। आप इसकी डिजिटल कॉपी फिर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आधार नंबर की जरूरत पड़ेगी। अगर आपके पास यह भी नहीं है तो इसे भी ऑनलाइन जान सकते  है।

12
अंकों वाला यह सरकारी आइडेंटिफिकेशन नंबर जरुरी तो नहीं है, लेकिन यह ज्यादातर सरकारी कागजातों में पहचान पत्र के तौर पर काम आता है। हाल के दिनों में कुछ सरकारी संस्थानों में तो इसे अनिवार्य भी कर दिया गया है। आधार कार्ड को भारत सरकार की ओर से भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है।

आधार कार्ड की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसकी डिजिटल कॉपी भी उपलब्ध होती है जिसे UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐसी सुविधा किसी और पहचान पत्र के साथ नहीं है। दूसरी खास बात यह है कि डिजिटल कॉपी भी ऑरिजनल कार्ड की तरह सभी जगह पर मान्य होता है। अगर आपने आधार कार्ड खो दिया है और आपको नई की जरूरत है, या फिर आपको डिजिटल कॉपी की चाहिए ताकि किसी भी ऑनलाइन फॉर्म के साथ इसे जमा किया जा सके। आपकी इन जरूरतों का निवारण है UIDAI की वेबसाइट पर।

आधार कार्ड बनवाना तो मुफ्त है ही और इसकी डिजिटल कॉपी निकालना भी। इसके आपको यह करना होगा।

अपना UID आधार कार्ड नंबर जानें
आधार कार्ड की कॉपी डाउनलोड करने के लिए आपको UID नंबर या इनरॉलमेंट नंबर की जरूरत पड़ेगी। अगर आपको आधार कार्ड की हार्ड कॉपी मिल चुकी है तो उसपर लिखे नंबर को किसी सुरक्षित स्थान पर लिखकर रख लें। अगर आपने आधार कार्ड खो दिया है तो इनरोलमेंट आईडी जानने के लिए इनरोलमेंट फॉर्म को तलाशें। अगर आपके पास इन सबमें कुछ भी नहीं है तो आपको सबसे पहले इसे तलाशना होगा। आपको यह करने की जरूरत है:


1. UIDAI की वेबसाइट पर जाएं।

2.
सुनिश्चित करें कि सक्रीन के टॉप पर बने ऑप्शन में से आधार No (UID) को चुना गया है।

3.
अपना पूरा नाम टाइप करें, जैसा कि आपके आधार कार्ड पर प्रिंटेड है।

4.
इमेल आईडी या फोन नंबर में से एक को टाइप करें। ध्यान रहे कि ये डिटेल आपके आधार कार्ड के डिटेल से अलग ना हों।

5.
इमेज में दिखने वाले कैरेक्टर्स को Enter the Security Code के ऊपर बने बॉक्स में टाइप करें।

6. OTP
पाने के लिए क्लिक करें।

7.
वन टाइम पासवर्ड आपके ईमेल आईडी या फिर फोन नंबर पर भेज दिया जाएगा। Enter OTP बॉक्स में पासवर्ड डालें।

8. Verify OTP
पर क्लिक करें।

9.
अब आपका आधार नंबर एसएमएस या ईमेल के जरिए आपको मिल जाएगा।
 


अपना आधार कार्ड पाएं
UID
नंबर मिलने के बाद आप इसका इस्तेमाल अपने आधार कार्ड की कॉपी डाउनलोड करने के लिए कर सकते हैं। इसका तरीका भी बेहद आसान है।


1. UIDAI
की वेबसाइट पर -आधार पेज पर जाएं।

2.
इसके बाद I have के बगल में आधार सेलेक्ट करें।

3.
अपना आधार नंबर एंटर करें। पूरा नाम और अपने घर का पिन कोड भी डालें।

4. Enter above Image Text
बॉक्स में ऊपर दिख रहे टेक्स्ट को टाइप करें।

5. Get One Time Password
पर क्लिक करें।

6.
अगर आप पॉप-अप बॉक्स में कंफर्म पर क्लिक करते हैं तो यह वन-टाइम पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। आप चाहें तो Cancel पर क्लिक करके इसे अपने ईमेल पर भी मंगवा सकते हैं।

7. Enter OTP
के बगल वाले बॉक्स में पासवर्ड डालें।

8. Validate & Download
पर क्लिक करें।
 


अब आपका आधार कार्ड PDF फाइल में डाउनलोड हो जाएगा। हालांकि यह पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगा। इसका पासवर्ड आपके घर के पते का पिन कोड है। आप इस फाइल का प्रिंट आउट ले सकते हैं। यह पूरी तरह से मान्य आधार कार्ड है।

Post a Comment

Previous Post Next Post