ज़ेडटीई कंपनी ने लांच किया, डुअल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन


डुअल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन के बारे में पिछले कई सालों से सुनते आ रहे हैं।, वहीं ज़ेडटीई कंपनी ने फोल्ड होने वाला एक्सॉन एम फोन लॉन्च कर दिया है।
यह फोन अभी अमेरिका में लॉन्च हुआ है।
वहीं कंपनी ने कहा है कि चीन,जापान और यूरोप में भी यह फोन जल्द ही पहुंचेगा, हालांकि भारतीय बाजार में इस फोन के आने की कोई जानकारी नहीं है।
एक्सॉन एम स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.2 इंच की फुल एचडी TFT LCD डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। मज़ेदार बात यह है कि फोन में सिर्फ एक 20 मेगापिक्सल का कैमरा है जो रियर के साथ फ्रंट कैमरा है दोनों स्क्रीन के साथ काम करेगा। फोन में एंड्रॉयड नूगट 7.1.2 और 3180 mAh की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
एक्सॉन एम की कीमत
एक्सॉन एम को लेकर ZTE का कहना है कि इस फोन को एक मल्टीमीडिया डिवाइस की तरह मोड़कर पॉकेट में रखा जा सकता है। इस फोन में डुअल मोड है ताकि यूजर्स एक ऐप को दोनों स्क्रीन पर यूज कर सकेंगे। वहीं एक्सटेंड मोड में यूजर्स 6.75 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले पर गेम खेल सकते हैं। इस फोन की कीमत $725 यानी करीब 47,150 रुपये है।
Tags:
लांच मोबाइल न्यूज़