मिलिट्री स्तर की मजबूती के साथ LG X4+ हुआ लॉन्च


एलजी ने अपना नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है। एलजी X4+ स्मार्टफोन को कंपनी ने इस बेहद मजबूत स्मार्टफोन की कीमत 3 लाख कोरियाई वॉन (करीब 17,800 रुपये) में पेश किया है। एलजी का नया रग्ड हैंडसेट फिलहाल दक्षिण कोरिया में ही उपलब्ध होगा। यह ब्लू और लैवेंडर वॉयलेट कलर में मिलेगा।

एलजी एक्स4+ ने अमेरिका में मिलिट्री स्तर को 14 सर्टिफिकेट के साथ MIL-STD-810G पास कर लिया है। एलजी एक्स4+ को छह कैटेगरी जैसे इम्पैक्ट, हाई टेम्परेचर, वाइब्रेशन, लो टेम्परेचर, ह्यूमिडिटी और थर्मल शॉक ह्यूमिडिटी में सर्टिफिकेट दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में डिजिटल टू ऐनालॉग कन्वर्टर (DAC) दिया गया है जिसके जरिए Hi-Res 32-bit 192 kHz का ऑडियो सुना जा सकता है।
 एलजी एक्स4+ के खास फीचर्स

 स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, इस फोन में 5.3 इंच एचडी डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन (720 x 1280 पिक्सल) है। स्क्रीन की डेनसिटी 277 पिक्सल प्रति इंच है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी दिया गया है। इस समार्टफोन स्टोरेज की क्षमता 32 जीबी है जिसे दो टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। 

कैमरे की बात करें तो एलजी एक्स4+ में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। जबकि 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। एलजी एक्स4+ एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। एलजी एक्स4+ को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके साथ एलजी एक्स4+ में कंपनी की मोबाइल पेमेंट सर्विस एलजी पे के लिए भी सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी एलटीई, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी टाइप-बी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फ़ीचर हैं। फोन में एनएफसी सपोर्ट भी दिया गया है। फोन का वज़न 172.3 ग्राम है।

Post a Comment

Previous Post Next Post