अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट वाला स्मार्टफोन वीवो X20 Plus UD हुआ लॉन्च



vivo x20 plus

चाइना कंपनी वीवो ने अपना अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपनी चीन की वेबसाइट पर X20 Plus UD को लिस्ट कर दिया है। वीवो का यह फोन डिस्प्ले के नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आने वाला मार्केट में यह पहला स्मार्टफोन है। 

X20 Plus UD में एक एमोलेड डिस्प्ले है जिसके साथ सिनेप्टिक का बनाया हुआ क्लियर आईडी 9500 सेंसर है। इस फोन की कीमत 3,598 चीनी युआन (करीब 36,100 रुपये) है। इसकी बिक्री एक फरवरी को सुबह 10 बजे से शुरू होगी। 


वीवो एक्स20 प्लस यूडी स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.43 इंच एमोलेड डिस्प्ले है जो फुल एचडी Plus (1080x2160 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इस फोन में ड्यूल सिम स्लॉट मिलता है। वीवो का यह फोन एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलता है। इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। इस फोन 128 जीबी स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

वीवो के इस फोन में दो रियर कैमरा है जो की 12मेगापिक्सेल और 5 मेगापिक्सेल का  है इसमे 12 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है वीवो के इस फोन में बैटरी की क्षमता 3930 एमएएच दी गयी है
कनेक्टिविटी के लिए  इस फोन 4जी एलटीई, Bluetooth 5.0, Wi-Fi 802.11 b/g/b/ac,  A-GPS एवं 3.5mm का हेडफोन जैक , यूएसबी 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए है। वीवो एक्स20 प्लस में 3900 एमएएच क्षमता वाली बैटरी दी गई है। वज़न 183.1 ग्राम है।
इस फोन की उपलब्धता और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

Post a Comment

Previous Post Next Post