अपने करोड़ों ग्राहकों को एक-दूसरे से और बेहतर तरीके से जोड़ने के लिए, व्हाट्सऐप में जल्द एक नया फ़ीचर आ सकता है। व्हाट्सऐप पहले एक चैटिंग ऐप हुआ करता था, लेकिन अब यह सिर्फ चैटिंग ऐप नहीं है।
क्योंकि धीरे धीरे इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप में कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग लाया गया है। अब कॉलिंग का बाद ग्रुप कॉलिंग लाने की तैयारी हो रही है। ठीक वैसे ही जैसे स्मार्टफोन और स्काइप में किया जा सकता है।
WA बीटा इनफो की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप v2.17.70 बीटा वर्जन जिसे आई फोन केलिए तैयार किया गया है इसमें ग्रुप कॉलिंग का कोड दिया गया है। हालांकि फिलहाल ये हिडेन है। टवीट में कहा गया है कि पहले सिर्फ आंतरिक था, लेकिन अब यह साफ हो चुका है कि व्हाट्सऐप में ग्रुप कॉलिंग मिलेगा। गौरतलब है कि फेसबुक मैसेजंर में अभी ग्रुप वॉयस कॉलिंग फीचर दिया गया है। लेकिन फेसबुक के ही इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाटसऐप में अब वीडियो कॉलिंग में ग्रुप कॉलिंग का ऑप्शन मिलेगा जो बड़ी बात होगी। WA बीटा इनफो ने एक ट्वीट किया है जिसमें कहा गया है कि व्हाट्सऐप 2.17.70 सर्वर को एक रिक्वेस्ट भेजता है जिसमे ये पूछा जाता है कि जिस यूजर को आप कॉल कर रहे हैं वो किसी दूसरे ग्रुप कॉलिंग में है या नहीं। इसके अलावा एक और बड़ा फीचर व्हॉट्सऐपम में आने वाला है इसकी भी रिपोर्ट्स लगातार आ रही है। ये फीचर मैसेज को वापस लेने का है यानी रिकॉल। भेजे गए मैसेज को कुछ सेकंड्स में वापस लेने के ऑप्शन मिलेगा।
ये दोनों नए फीचर एक साथ आ सकते हैं ऐसी उम्मीद की जा सकती है। व्हाट्सऐप एंड्रॉयड के नए बीटा वर्जन में इन सब के अलावा कुछ नए फीचर्स भी है। इनमें से कम ऐप साइज और नंबर बदलने पर दोस्तों को नोटिफिकेशन जाने वाला फीचर दिया गया है। यानी आपने अपना नंबर चेंज किया है और आप चाहते हैं कि आपके व्हाट्सऐप कॉन्टैक्टस को जानकारी मिल जाए तो नए नंबर की जानकारी उन्हें मिल जाएगी। हाल ही में व्हाट्सऐप में एक नया फीचर्स जुड़ा है। यह लाइव लोकेशन शेयरिंग का है। इसके तहत अब आप किसी को अपनी लोकेशन रियल टाइम भेज सकते हैं और वो आपको लाइव ट्रैक कर सकता है। इसे आप जब चाहें तब खत्म कर सकते है।
क्योंकि धीरे धीरे इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप में कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग लाया गया है। अब कॉलिंग का बाद ग्रुप कॉलिंग लाने की तैयारी हो रही है। ठीक वैसे ही जैसे स्मार्टफोन और स्काइप में किया जा सकता है।
WA बीटा इनफो की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप v2.17.70 बीटा वर्जन जिसे आई फोन केलिए तैयार किया गया है इसमें ग्रुप कॉलिंग का कोड दिया गया है। हालांकि फिलहाल ये हिडेन है। टवीट में कहा गया है कि पहले सिर्फ आंतरिक था, लेकिन अब यह साफ हो चुका है कि व्हाट्सऐप में ग्रुप कॉलिंग मिलेगा। गौरतलब है कि फेसबुक मैसेजंर में अभी ग्रुप वॉयस कॉलिंग फीचर दिया गया है। लेकिन फेसबुक के ही इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाटसऐप में अब वीडियो कॉलिंग में ग्रुप कॉलिंग का ऑप्शन मिलेगा जो बड़ी बात होगी। WA बीटा इनफो ने एक ट्वीट किया है जिसमें कहा गया है कि व्हाट्सऐप 2.17.70 सर्वर को एक रिक्वेस्ट भेजता है जिसमे ये पूछा जाता है कि जिस यूजर को आप कॉल कर रहे हैं वो किसी दूसरे ग्रुप कॉलिंग में है या नहीं। इसके अलावा एक और बड़ा फीचर व्हॉट्सऐपम में आने वाला है इसकी भी रिपोर्ट्स लगातार आ रही है। ये फीचर मैसेज को वापस लेने का है यानी रिकॉल। भेजे गए मैसेज को कुछ सेकंड्स में वापस लेने के ऑप्शन मिलेगा।
ये दोनों नए फीचर एक साथ आ सकते हैं ऐसी उम्मीद की जा सकती है। व्हाट्सऐप एंड्रॉयड के नए बीटा वर्जन में इन सब के अलावा कुछ नए फीचर्स भी है। इनमें से कम ऐप साइज और नंबर बदलने पर दोस्तों को नोटिफिकेशन जाने वाला फीचर दिया गया है। यानी आपने अपना नंबर चेंज किया है और आप चाहते हैं कि आपके व्हाट्सऐप कॉन्टैक्टस को जानकारी मिल जाए तो नए नंबर की जानकारी उन्हें मिल जाएगी। हाल ही में व्हाट्सऐप में एक नया फीचर्स जुड़ा है। यह लाइव लोकेशन शेयरिंग का है। इसके तहत अब आप किसी को अपनी लोकेशन रियल टाइम भेज सकते हैं और वो आपको लाइव ट्रैक कर सकता है। इसे आप जब चाहें तब खत्म कर सकते है।
Tags:
एप्प की न्यूज़