पैनासोनिक एलुगा आई5 लॉन्च, इसमें है 13 मेगापिक्सल कैमरा




पैनासोनिक ने भारत में नया बजट स्मार्टफोन एलुगा आई5 लॉन्च कर दिया है। नया एलुगा आई5 की कीमत 8,990 रुपये है लेकिन हैंडसेट को लॉन्च ऑफर के तहत 6,490 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध होगा और ब्लैक व गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट स्मार्टफोन पर 6,000 रुपये का बदलने का  ऑफर दे रही है। इसके अलावा एलुगा आई5 को एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदने पर 5 प्रतिशत छूट मिलेगा। पैनासोनिक ने सोमवार को अपनी एलुगा सारीज़ का स्मार्टफोन एलुगा ए4 लॉन्च किया था।
पैनासोनिक एलुगा आई5 स्मार्टफोन में एक 5 इंच एचडी ( 720x1280 पिक्सल्स) रिज़ॉल्यूशन वाला डिस्प्ले है। स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड ग्लास से लैस है। फोन में 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 2 जीबी रैम है। फोन में 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में रियर पर एक 13 मेगापिक्सल कैमरा है जो 5पी लेंस, अपर्चर एफ/2.2 से  लैस है। कैमरे में एचडीआर, फेस ब्यूटी और पैनोरमिक मोड दिए गए हैं। आगे की तरफ़ स्मार्टफोन में सेल्फी आर वीडियो चैटिंग के लिए 3पी लेंस और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है जिसे डिवाइस के रियर पर दिया गया है। पैनासोनिक एलुगा आई5 एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी वीओएलटीई, 3जी, 2जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, जीपीआरएस, एफएम रेडियो, डुअल-सिम और माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट जैसे फ़ीचर हैं। स्मार्टफोन में एक्सीलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर भी दिए गए हैं। फोन  को पावर देने के लिए 2500 एमएएच बैटरी है।  डिवाइस का डाइमेंशन  143 x 71 x 7.5 मिलीमीटर और वज़न 145.5 ग्राम है।

Post a Comment

Previous Post Next Post