अगर आप कम बजट में एक ब्रांडेड कंपनी का दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए यह स्मार्टफोन एक सर्वोत्तम विकल्प हो सकता है। बता दें कि इ कॉमर्स वेबसाइट Amazon इंडिया पर एक ऑफर के तहत Karbonn Titanium Jumbo 2 स्मार्टफोन पर 2491रुपए की कटौती की गई है। कटौती पश्चात इस स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपए हो चुकी है। Amazon इंडिया से हर महीने 285 रुपए भुगतान के साथ यह हैंडसेट ईएमआई पर लिया जा सकता है।
बता दे कि यह स्मार्टफोन बीते शुक्रवार यानी 16 फरवरी को लॉन्च किया गया था। इस हैंडसेट पर ₹2000 का Airtel कैशबैक भी मिलेगा। कार्बन का यह स्मार्टफोन ब्लैक, शैंपेन और कॉफी कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। आइए जानते हैं इसे स्मार्टफोन से संबंधित फीचर्स के बारे में।
Karbonn Titanium Jumbo 2 स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले:- Karbonn Titanium Jumbo 2 स्मार्टफोन में 5.5 इंच HD IPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजोल्यूशन 1280 x 720 पिक्सेल है।
प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम:- इस दमदार स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक क्वाड कोर प्रोसेसर संचालित किया गया है, जो इस स्मार्टफोन में मौजूद एंड्रॉयड नॉगट 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
रैम और स्टोरेज:- Karbonn के इस स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है । माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इस हैंडसेट की स्टोरेज को 16 जीबी तक बढ़ा सकते हैं ।
कैमरा:- कैमरे की बात करें तो Karbonn Titanium Jumbo 2 स्मार्टफोन में 13MP रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ मिलता है। वही सेल्फी लेने के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा LED फ्लैश दिया गया है।
बैटरी:- पावर सप्लाई के लिए इसमें 4000 एमएएच की lithium-ion बैटरी दी गई है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4G वोल्टी सपोर्ट मिलता है।
क्या आप इस हैंडसेट को खरीदना चाहेंगे? नीचे कमेंट करके बताएं