वीवो वी9 27 मार्च को भारत में हो सकता है लॉन्च, आईफोन एक्स जैसी है डिजाइन



वीवो ने गुरुवार को नए डुअल कैमरे वाले स्मार्टफोन का टीज़र इनवाइट भेजा था। यह स्मार्टफोन 27 मार्च को लॉन्च होगाl लीक हुई जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन का नाम वीवो वी9 होगा। वीवो का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें आईफोनX जैसा नॉच दिया जा सकता है।
vivo

वीवो वी9 स्मार्टफोन के बारे में वीवो के मलेशियाई ट्विटर हैंडल से जानकारी लीक हुई है। कम्पनी के इंडोनेशियाई सोशल मीडिया हैंडल ने भी कुछ टीज़र जारी कर फोन के स्पेसिफिकेशन का इशारा दिया है। टीज़र में फोन का पतला डिज़ाइन और फ्रंट में नॉच देखा गया है।
फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और उपलब्धता की पूरी जानकारी 27 मार्च को स्मार्टफोन के लॉन्च होने के बाद ही सामने आएगी। वीवो ने वीवो एपेक्स स्मार्टफोन से पर्दा उठाया था। इस फोन का 91 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है। फोन में घूमने वाला सेल्फी कैमरा भी है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस होकर आया है। इस फोन में 5.99 इंच का ओलेड डिस्प्ले है। हैंडसेट की आधी स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post