फेस अनलॉक फीचर वाला स्मार्टफोन हुआ लांच ,कीमत मात्र 7,499 रुपये

आईवूमी ने आई1एस फेस अनलॉक फीचर से लैस एनिवर्सरी एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च किया है। स्मार्टफोन का दाम 7,499 रुपये है। आईवूमी ने क्लासिक ब्लैक रंग वैरिएंट में फोन उतारा है, आई1एस की बिक्री शुक्रवार से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है। आईवूमी आई1एस के इस फोनमें दिया गया फेस अनलॉक फीचर, रेग्युलर फ्रंट कैमरे की हेल्प लेता है। कंपनी का कहना है कि फेस अनलॉक सेंसर तेज़ी से काम करता है। पहली एनिवर्सरी के उपलक्ष्य में आईवूमी इस फोन पर दो वर्ष की वारंटी भी दे रही है।


आईवूमी आई1एस के एनिवर्सरी एडिशन पर जियो का फुटबॉल ऑफर भी शुरू है, जिसमें आप को 2,200 रुपये का तुरंत कैशबैक लाभ दिया जाएगा। इस तरह फोन की कीमत 5,299 रुपये हो जाएगी। आईवूमी की बात करें तो कम्पनी की मौज़ूदगी इंडिया के साथ-साथ दस से ज्यादा देशों में है। भारतीय मार्केट में कदम रखे हुए कंपनी को एक वर्ष पूरा हुआ है।
आई1 एस एनिवर्सरी एडिशन स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 5.45 इंच का एचडी इनफिनिटी एज डिस्प्ले है। फोन एंड्रॉयड नूगा 7.0 पर आधारित है। आईवूमी के अपने स्मार्ट मी 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में क्वाड कोर एमटीके 6737वी प्रोसेसर है। हैंडसेट में चाइल्ड मोड , 3डी स्मार्ट विजेट, चाइल्ड मोड, फेस एज मोड, वॉटरमार्क फोटो, टाइम लैप्स मोड, पैनोरमा मोड, रियल टाइम लेवल 7 ब्यूटी इफेक्ट , फिल्टर जैसे फीचर दिए गए हैं।
आईवूमी आई1एस में 13 व 2 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरे हैं। बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। आईवूमी आई1एस में 3 जीबी रैम है । फोन का इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी है। 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड यूज में लाया जा सकता है। इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी।

Post a Comment

Previous Post Next Post