LG एक्स 4 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें क्या है खास

lg x4

LG इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पनी ने रविवार को दक्षिण कोरियाई बाजार में एलजी एक्स 4 स्मार्टफोन लॉन्च करने का घोषणा किया। बता दें कि इस वर्ष की शरुआत में ही LG एक्स सीरीज़ के फोन एलजी एक्स4 प्लस को लॉन्च किया गया था। अब LG एक्स 4 आया है। लेटेस्ट LG स्मार्टफोन भी कंपनी के डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म एलजी पे, 5.3 इंच के एचडी डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। LG एक्स 4 की कीमत (297,000 कोरियाई वॉन) करीब 17,800 रुपये रखी गई है। एलजी एक्स 4 को ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल, इस फोन को इंडिया में लॉन्च किए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
lg x4


एलजी एक्स4 फिंगर टच फीचर के साथ आता है जिसकी हेल्प से यूज़र पिछले हिस्से पर मौज़ूद फिंगरप्रिंट सेंसर को छू कर सेल्फी या स्क्रीनशॉट ले पाएंगे। इसके अतिरिक्त LG पे के ज़रिए भुगतान में भी फिंगरप्रिंट सेंसर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

LG एक्स 4 के स्पेसिफिकेशन

इस फोन 5.3 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढाया जा सकता है। यह फोन  आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर चलेगा। इस फोन में बैटरी 3000 एमएएच की है।
कैमरा की बात करें तो एलजी एक्स4 में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट पैनल पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर उपलब्ध है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, एनएफसी, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ 4.2 शामिल हैं। एलजी एक्स4 का वज़न 164 ग्राम।

Post a Comment

Previous Post Next Post