नोकिया जल्द ला रहा है अपना नया स्मार्टफोन जो स्मार्टफोन की बाजार में धूम मचाने वाली है। नोकिया ने अपने 22 वर्ष पहले लॉन्च किए हैंडसेट 'नोकिया 8110' को नए लुक में पेश किया है। यह फोन 4जी को सपोर्ट करेगा। इसकी सीधी टक्कर जियो फोन से होगी, क्योंकि नोकिया का यह हैंडसेट काफी कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा। नोकिया का यह फोन मई में बाजार में आ सकता है। सिम्पल इंटरफेस, दमदार बैटरी, कम दाम और अट्रेक्टिव लुक इस फोन को भारत में हिट कर सकती हैं।
जिओ फोन की खास फीचर्स
जियो फोन की बात करें तो इसमें 2.4 इंच का कलर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 205 SoC प्रोसेसर दिया गया है। जियो फोन में 512 MB रैम और 4जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिओ फोन को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। लेकिन नोकिया फोन में स्टोरेज बढ़ाया नहीं जा सकता। इस मामले में जियो फोन नोकिया फोन से काफी आगे है।
नोकिया फोन की खास फीचर्स
नोकिया का यह फोन 2.4 इंच के डिस्पले के साथ आएगा। इस फोन में 1.1GHz का डुअल कोर क्वालकॉम 205 प्रोसेसर होगा। यह 512 MB रैम और 4जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। नोकिया के इस डिवाइस में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 1500 mAH की बैटरी होगी। कम्पनी का दावा है कि यह 25 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देगी। जियो फोन की तरह यह भी KaiOS पर चलेगी । नोकिया के इस डिवाइस में खुद ही ऐप स्टोर भी होगी। इससे आप गूगल मैप, फेसबुक, गूगल सर्च, ट्विटर का प्रयोग कर सकेंगे।
कीमत
जियो फोन पन्द्रह सौ रुपए के डिपॉजिट पर बेचा जा रहा है। यह 1500 रुपए भी तीन साल में वापस कर दिए जाएंगे। जबकि नोकिया 8110 का ग्लोबल रिटेल प्राइस 6350 रुपये है। हालांकि मौजूदा सिनेरियो को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि नोकिया भारत में इस फोन को कम कीमत में लॉन्च कर सकता है, क्योंकि इसकी सीधी टक्कर जियो फोन से होगी। टेक एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस फोन को चार हजार रुपए की कीमत में पेश किया जा सकता है। क्योंकि नोकिया के एंट्री लेवल फोन नोकिया 1 की कीमत ही 5500 रुपये है। ऐसे में फीचर फोन के प्राइस कम्पनी स्मार्टफोन से कम रखना चाहेगी।
क्या नोकिया जिओ को टक्कर दे पायेगा , कमेन्ट करके बताये ।
Tags:
TECH NEWS