शाओमी रेडमी नोट 5 की ऑफलाइन प्री-बुकिंग शुरू, देने होंगे इतने पैसे

शाओमी ने पिछले महीने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन रेडमी नोट 5 और रेडमी नोट 5 Pro को लॉन्च किया था । लॉन्च के समय इन्हें  मी डॉट कॉम , फ्लिपकार्ट और मी होम के जरिए उपलब्ध कराया गया था । शाओमी द्वारा यह  जानकारी दी गई थी कि इन्हें जल्द ही ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध कराया जाएगा ।



रेडमी नोट 5 अब कम्पनी के साझेदारी वाले ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया गया है । यूज़र अब रेडमी Note 5 को दो हजार रुपये देकर ऑफलाइन स्टोर्स से प्री-बुक कर सकते है । ये जानकारी गैजेट्स 360 की ओर से मिली है । शाओमी रेडमी Note 5 Pro को भी जल्द ही ऑफलाइन स्टोर्स पर बेचने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा है । हालांकि यूज़र को इन स्मार्टफोन को ऑफलाइन तरीके से खरीदने के लिए पांच सौ रुपये तक का अतिरिक्त भुगतान करना होगा।


रेडमी Note 5 को इंडिया में 3 जीबी /32 जीबी और 4 जीबी /64 जीबी वाले दो वेरिएंट में प्रस्तुत किया गया है । इनकी कीमत 9,999 रुपये और 11,999 रुपये रखी गई है ।रेडमी Note 5 में 5.99 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है ।इस फोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है । इस फोन में 4,000mAh की बैटरी है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post