जियोफाई खरीदें मात्र 1,999 रुपये में, होगा 3,595 रुपये का लाभ

जियो अब जल्द ही 1,999 रुपये के जियो फाई में फ्री डेटा और जियो वाउचर देना शुरू करेगी। इस ऑफर में यूजर को कुल 3,595 रुपये का लाभ होगा। इस ऑफर के ज़रिये कम्पनी 999 रुपये वाला जियो फाई 1,999 रुपये में देगी, जिसमें ग्राहक को 2,300 रुपये के जियो वाउचर और 1,295 रुपये का बंडल्ड डेटा मिलेंगे। आपको बता दें कि पिछले वर्ष सितंबर में ही जियो फाई की कीमत 1,999 रुपये से घटकर 999 रुपये हुई थी ।
www.newslekha.com



आने वाले ऑफर के तहत, 1,999 रुपये का जियोफाई खरीदने वाले ग्राहक को 1,295 रुपये कीमत का डेटा मिलेगा। इसके जरिये ग्राहक 1.5 जीबी, 2 जीबी और 3 जीबी वाले प्लान का इस्तेमाल कर पाएंगे। पेटीएम, जियो और रिलायंस डिजिटल के फायदे मिलाकर ग्राहक को कुल 2,300 रुपये का मुनाफा मिलेगा। जोड़-घटाव करके देखें तो दोनों ऑफर को साथ में रखने पर मंहगी कीमत में जियो फाई खरीदने वाले ग्राहक को 3,595 रुपये का फायदा होगा।

नया रिलांयस जियो ऑफर अभी लाइव नहीं हुआ है लेकिन टेलीकॉम ऑपरेटर के कहने के अनुसार , यह ऑफर बृहस्पतिवार को लॉन्च हो सकता है। ज्यादा जानकारी इस प्लान के आने के बाद ही मिल पाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post