आप की इस पोस्ट में बात करंगे की पीसी स्लो क्यों काम करता है और इसे चेक कैसे करे।क्या आपका कंप्यूटर या लैपटॉप धीमा काम कर रहा है? क्या आपके सिस्टम में कोई भी फोल्डर या फाइल खुलने में ज्यादा समय लग रहा है? तो अब आप परेशान न होएं बल्कि इन आसान ट्रिक्स को अपनाएं। कई बार होता कि हम अपने सिस्टम पर काम करते हैं और अचानक से हमारा डिवाइस धीमा चलने लगता है। ऐसे वक्त में सबसे पहले इस बात का खास ध्यान देना चाहिए कि कहीं हमारे सिस्टम पर बैकग्राउंट एप्प्स तो ज्यादा जगह नहीं ले रही हैं, जिसके चलते हमारा सिस्टम धीमा हो गया है। हम आपको उन आसान ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी हेल्प से आप अपने सिस्टम की सारी जानकारी का पता लगा पाएंगे, इसके अलावा ये भी पता लगा पाएंगे कि आपका सिस्टम धीमा चल रहा है कि नहीं?
पहला तरीका

अपने सिस्टम में स्टार्ट बटन पर क्लिक करें और सर्च बार में RUN लिख कर क्लिक करें। RUN बार में 'Msinfo32’ टाइप करें और ओके बटन पर क्लिक करें। आपके सामने एक नया सपोर्ट पैनल खुल जाएगा। इसमें हम सीपीयू और प्रोसेसर स्पीड से जुड़ी कई सारी जानकारियां पा सकते हैं।
दूसरा तरीका

सीपीयू की स्पीड चेक करने के लिए सबसे पहले अपने सिस्टम की प्रॉपर्टी में जाएं। प्रॉपर्टी में जाने के लिए सबसे पहले माय कंप्यूटर पर माउस को ले जाएं और फिर राइट क्लिक करें। यहां आपको प्रॉपर्टी का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें। प्रॉपर्टी ऑप्शन में जानें के बाद जनरल टैब पर क्लिक करें। इस तरह आप अपने सिस्टम की स्पीड समेत कई सारी जानकारियों को देख पाएंगे।
तीसरा तरीका

डिवाइस मैनेजर की हेल्प से भी पीसी या लैपटॉप की स्पीड के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है। डिवाइस मैनेजर को ओपन करने के लिए स्टार्ट बटन पर क्लिक करें। RUN में जाकर ‘Devmgmt-msc’ टाइप करें और ओके बटन पर क्लिक कर दें। आपके सामने एक पैनल ओपन जाएगा, जहां आप सीपीयू से जुड़ी कई सारी जानकारी हासिल कर पाएंगे ।
आपको यह जानकरी कैसी लगी हमें कमेन्ट करके बताये ।
Tags:
TIPS AND TRICKS