एयरटेल और जियो को आइडिया की चुनौती, हर नए 4जी स्मार्टफोन पर दो हजार रुपये कैशबैक का ऑफर


jio vs vodafone

जियो, वोडाफोन और एयरटेल को चुनौती देने के इरादे से आइडिया ने नया कैशबैक ऑफर लांच किया है। यह टेलीकॉम कम्पनी अपने यूजर को नया 4जी हैंडसेट खरीदने पर दो हजार  रुपये तक कैशबैक देगी। यह ऑफर पोस्टपेड के साथ प्रीपेड यूजर के लिए है। कम्पनी का यह कैशबैक ऑफर हाल के दिनों में चल रहे 'प्रभावी कीमत' ऑफर से थोड़ा अलग है। क्योंकि प्रभावी दाम वाला ऑफर सीमित मॉडल तक ही सीमित है। आइडिया के नए ऑफर में ग्राहक को अपनी पसंद के 4जी हैंडसेट चुनने की सुविधा है। इस ऑफर की सीधी टकर व भिड़ंत रिलायंस जियो के नए फुटबॉल ऑफर और एयरटेल के मेरा पहला स्मार्टफोन प्रोग्राम से है।
jio vsi dea


आइडिया का कहना है कि प्रीपेड यूजर को कैशबैक पाने के लिए 199 रुपये के रीचार्ज पैक से हर महीने रीचार्ज करना होगा। पहले 18 महीने में कुल तीन हजार रुपये के रीचार्ज कराने पर सात सौ पचास रुपये कैशबैक मिलेगा। बाकी बची राशि अगले 18 महीने बाद मिलेगी। इस दौरान भी कम से कम तीन हजार रुपये का रीचार्ज कराना होगा। इसके बाद ही एक हजार दो सौ पचास रुपये दिए जाएंगे। जोड़-घटाव के बाद यही कहा जा सकता है कि जिन यूजर को कुल दो हजार रुपये की राशि कैशबैक के तौर पर चाहिए, उन्हें 36 महीने में कुल छह हजार रुपये का रीचार्ज कराना होगा।

कैशबैक ऑफर आइडिया के पोस्टपेड यूजर के लिए भी है। लेकिन यूजर को निर्वाना वॉयस कॉम्बो प्लान को चुनना होगा। इसके लिए कम से कम 389 रुपये वाला प्लान लेना  ही होगा, वो भी 36 महीने के लिए। आइडिया ने अभी यह साफ नहीं किया है कि यूजर को कैशबैक की राशि कैसे मिलेगी। इसके अतिरिक्त कैशबैक ऑफऱ  30 अप्रैल तक उपलब्ध होगा। पिछले सप्ताह रिलायंस जियो ने अपना फुटबॉल ऑफर पेश किया था। इस ऑफर के तहत कम्पनी चुनिंदा स्मार्टफोन खरीदने वाले यूजर को दो हजार दो सौ रुपये का कैशबैक दे रही है।

 अगर आप को आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कृपया लाइक , शेयर और कमेन्ट जरुर करे 


                                                      धन्यवाद।
                                                               न्यूजलेखा के सभी पाठकों को।


Post a Comment

Previous Post Next Post